जयपुर : अब नहीं करना होगा ओमिक्रॉन की रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार, 15 मिनट में चलेगा पता

By: Ankur Wed, 05 Jan 2022 3:08:57

जयपुर : अब नहीं करना होगा ओमिक्रॉन की रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार, 15 मिनट में चलेगा पता

प्रदेश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट आने में लंबा इन्तजार करना पड़ता था। लेकिन अब सिर्फ 15 मिनट में ही इसका पता लग जाएगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी लैब में चल रह दो कंपनियों के टेस्टिंग किट की ट्रायल सफल रही तो आरटीपीसीआर की तरह 10 से 15 मिनट में ओमिक्रॉन की रिपोर्ट मिल सकेगी कि किस सैंपल में ओमिक्रॉन है और किसमें नहीं। अभी प्रदेशभर के सैंपलों का जिम्मा जयपुर में लगी एक ही मशीन पर। यह भी एक दिन में सिर्फ 168 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करती है।

दोनों किट की ट्रायल में ओमिक्रॉन पॉजिटिव के सैंपल लगाए हैं। ताकि सटीक नतीजे मिल सकें। दोनों से इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से मिली मंजूरी के दस्तावेज भी मांगे गए हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा वैभव गालरिया बोले- दोनों कंपनियों के ट्रायल चल रहे हैं। ट्रायल कितने सटीक रहते हैं, इसके आधार पर किट खरीदने का फैसला करेंगे।

प्रदेश में कुल कोरोना रोगियों में 10% से अधिक ओमिक्रॉन के हैं। यही नहीं अब तक लिए गए 5000 से अधिक सैंपल में से 174 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं। यानी ओमिक्रॉन पॉजिटिव की दर 4% से अधिक है। ऐसे में तेजी से कोरोना सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरत है। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

ये भी पढ़े :

# ओमिक्रॉन की रफ्तार जितनी तेज होगी, खतरनाक वैरिएंट आने की आशंका उतनी ही बढ़ेगी: WHO

# राजस्थान : कोरोना कहर के बीच कांग्रेस नेता ने उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के पैदल यात्रा में जुटे हजारों लोग

# नागौर : 6 सेंटीमीटर अंदर तक घुसी 3 साल के बच्चे की आंख में कैंची, ऑपरेशन के बाद बच्चा सही-सलामत

# डूंगरपुर : प्रेमिका की सगाई से नाराज प्रेमी बना दरिंदा, फंदे पर लटकाकर मारता रहा पत्थर, मफलर के कारण पकड़ा गया

# बिहार: CM नीतीश के आवास तक पहुंचा कोरोना, 22% कर्मचारी संक्रमित, दोनों Deputy CM भी पॉजिटिव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com